अयोध्या में श्रीराम मंदिर, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हो रहा, फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मथुरा-वृंदावन का जिक्र किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराएंगे, मोदी जी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है। काशी में विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप से बन रहा है, फिर मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) कैसे छूट जाएगा। वहां भी काम भव्यता के साथ आगे बढ़ चुका है।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर की याद दिलाते हुए कहा वृंदावन कैसे चूकेगा। बृज तीर्थ विकास परिषद गठित हो चुकी है। जल्द वहां भी भव्य मंदिर निर्माण हिंदुओं की आस्था के सम्मान में कराया जाएगा। सीएम योगी ने अमरोहा जनपद में 43 करोड़ रुपए की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

भाजपा की जनविश्वास यात्रा में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रथ में सवार होकर सुखदेवी इंटर कॉलेज मैदान की परिक्रमा की। इसके बाद मंच पर पहुंच कर अपनी पांच साल की सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पांच साल में यूपी को दंगा मुक्त बनाते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है।

Also Read: योगी सरकार की सौगात: अनुदेशकों का 2000 और रसोइयों का 500 रुपए बढ़ा मानदेय, साल में 2 साड़ी और 5 लाख के बीमा कवर का भी ऐलान

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में विकास का पैसा दीवारों में जाता था। अब सारे काले कारनामे उजागर हो रहे हैं। 2017 से पहले यूपी की पहचान दंगा प्रदेश की थी। तुष्टीकरण पूरी तरह हावी था, लेकिन अब यहां दंगे से दूर गन्ने की फसल लहलहा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )