उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कांग्रेस पर कश्मीर मुद्दे को लेकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी को ‘गुपकार गैंग’ के साथ संबंध में अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। सीएम योगी ने पूछा कि चीन और पाकिस्तान को धारा 370 की बहाली के लिये आमन्त्रित करने वाले बयानों पर कांग्रेस का स्टैंड क्या है? उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक समय तक राज करने वाली कांग्रेस स्थानीय राजनीतिक हितों के लिये देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ की कुत्सित चेष्टा है।
गुपकार में कांग्रेसी नेताओं की सहभागिता को शर्मनाक बताते हुए सीएम योगी ने कहा है कि ‘कांग्रेस का हाथ, अलगाववादियों के साथ’ है। इसके नेता दिल्ली में कुछ बोलते हैं और घाटी में कुछ और। देश में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाली राष्ट्रीय पार्टी का यह दोहरा चरित्र निंदनीय है। देश यह स्वीकार नहीं करेगा। इसके लिए पार्टी नेतृत्व को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Also Read: 42 दिन से ग्वालियर में फंसी गोरखपुर की बेटी, अपने खर्चे पर घर पहुंचाएंगे सांसद रवि किशन
सीएम योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस का दोहरा रवैया, राष्ट्रीय एकता औऱ अखंडता के साध सीधे-सीधे खिलवाड़ है। कांग्रेस ने सदैव राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है। ये अलगाववादी तत्वों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहे हैं। छल से कश्मीर में धारा 370 लागू कर अलगाववाद को बढ़ावा दिया और पूरे देश मे आतंकवाद को कारण बना।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के विकास में बाधक इस धारा को समाप्त किया। इसके खिलाफ हुए गुपकार समझौता में कांग्रेस शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष भी इन मीटिंग में रहे हैं। योगी ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में कुछ औऱ बोलेगी और कश्मीर में कुछ और। कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि धारा 370 के बारे में उसकी क्या राय है?
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा रवैया घातक है। कश्मीर के तमाम चेहरे अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते थे और कश्मीर के विकास का पैसा हड़प जाते थे। अब जिला परिषद के जरिये गांव तक पैसा जा रहा है तो बौखलाहट हो रही है। जिस तरह फारूख अब्दुल्ला और महबूबा के बयान आये हैं उससे कांग्रेस का जुड़ना खतनाक है। जब सीमा पर जवान लड़ रहे हैं तो दुश्मन देश से मदद लेने की बात करना क्या साबित करता है?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )