जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी जवाबदेही तय होगी।

300 लोगों से मुलाकात कर सुनीं समस्याएं

शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का समाधान समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पीड़ित की शिकायत का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2024: दीपोत्सव में संगीत की धुन पर जमकर होगी आतिशबाजी, 5 किलोमीटर दूर से दिखेगा नजारा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यदि किसी पीड़ित को प्रशासनिक सहायता प्राप्त करने में कोई दिक्कत आई है, तो उसके कारणों का भी पता लगाकर तत्काल सुधार करें। जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतों पर सीएम योगी ने कानूनी रूप से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इलाज के लिए पर्याप्त मदद देने की कही बात

जनता दर्शन में आए लोगों में कई ने आवास और अन्य सुविधाओं की मांग रखी, जिन पर मुख्यमंत्री ने सभी पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जरूरतमंदों को पीएम या सीएम आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएं।

Also Read: नागरिक सुविधाओं का विस्तार कर रोजगार सृजन करें निकाय व पंचायतें: योगी

स्वास्थ्य संबंधी आर्थिक सहायता की अपील लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद दी जाएगी। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर शासन को भेजें। जनता दर्शन में आई कई महिलाओं ने अपने छोटे बच्चों को साथ लाया था, जिनके प्रति मुख्यमंत्री ने स्नेह जताते हुए उन्हें आशीर्वाद और चॉकलेट दी।

मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, हर पीड़ित को उनकी समस्या का उचित समाधान मिलेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )