UP: दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पर CM योगी ने कहा- सेवा, सुरक्षा और सुशासन के सिद्धांतों पर काम कर रही हमारी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ के सिद्धांतों पर काम कर रही है। कार्यालय में 100 दिन पूरे होने पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही है।

योगी ने कहा कि लोगों ने डबल इंजन सरकार में अपना विश्वास जताया है और इसने हमें 37 साल बाद दूसरे कार्यकाल के लिए भारी बहुमत दिया है। हम उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की अवधारणा पर काम कर रहे हैं।

Also Read: योगी 2.0 सरकार ने 100 दिनों में अपराधियों पर जमकर बरपाया कहर, 500 से ज्यादा एनकाउंटर, 1034 अपराधी गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त

विधानसभा चुनाव के बाद भी बीजेपी ने दो लोकसभा उपचुनावों में जीत हासिल की थी और विधानसभा चुनाव में भी बहुमत हासिल किया था। उन्होंने कहा कि विधान परिषद अब ‘कांग्रेस मुक्त’ हो गई है। दूसरे कार्यकाल में अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिकता यूपी को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने दस क्षेत्रों की पहचान की है और समयबद्ध तरीके से काम करेंगे। हर क्षेत्र में मंत्री समूह काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार ने कानून का शासन स्थापित करने के लिए भाई-भतीजावाद, पारिवारिक राजनीति, जातिवाद और कुशासन के खिलाफ काम किया है। अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 100 दिनों में माफियाओं की 844 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

Also Read: UP में वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने की तैयारी, चित्रकूट से CM योगी करेंगे शुरूआत, 5 जुलाई को लगाए जाएंगे 25 करोड़ पौधे

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने कई माफियाओं की भी पहचान की है। राज्य स्तर पर 50 चिन्हित माफियाओं के साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय ने भी 12 माफियाओं की पहचान की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अच्छा कोविड प्रबंधन सुनिश्चित किया जिससे इसकी प्रशंसा हुई और गरीबों को मुफ्त राशन भी प्रदान किया गया। ओडीओपी योजना की सफलता का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस प्रमुख कार्यक्रम ने न केवल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया बल्कि राज्य की विरासत को भी प्रदर्शित किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )