यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि प्रदेश के हर नगरीय निकाय में माफिया (Mafia) के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए महल बनाए जाएंगे। सरकार ने प्रयागराज (Prayagraj) जनपद से इसकी शुरुआत भी कर दी है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स एक्टिव है। हर नगरीय निकाय में माफिया के अवैध कब्जे वाली जमीन चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, गुरुवार को सीएम योगी प्रदेश के महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपराध और अपराधी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के प्रति संकल्प दोहराते हुए कहा कि प्रयागराज में जिस तरह माफिया से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए आवास तैयार हो रहे हैं वह एक मिसाल है। सरकार ऐसा ही काम हर नगरीय निकाय में करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद सरकारें तो बहुत सी आईं लेकिन किसी ने समग्रता से प्रदेश के विकास की दिशा में नहीं सोचा। 2017 के बाद से प्रदेश में लोगों को रहने के लिए आवास नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी, घर में शौचालय और बिजली मिले से आज प्रदेश बदल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में 14 नगर निगम थे, आज 17 नगर निगम हैं। 84 नई नगर पंचायतों के साथ आज 200 नगर पालिका परिषद 517 नगर पंचायतें हैं।
प्रदेश के स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद… https://t.co/PrL2ZNIOkc
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 20, 2022
उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में केंद्र व राज्य सरकार के साझा प्रयास से गरीबों के 43 लाख आवास बनाए है। 60 शहरों में शुद्ध पेयजल के लिए अमृत योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि यूपी के शहर स्मार्ट हो रहे हैं। यहां ट्रैफिक हो या यातायात के साधन या फिर पार्किंग, सब स्मार्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट शहर नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की पहचान हैं।