Mission 2024: CM योगी ने सपा-कांग्रेस पर लगाया भारत के ‘इस्लामीकरण’ का आरोप, बोले- राम-कृष्ण की धरती पर नहीं चलेगा ‘वोट जिहाद’

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी का मुसलमानों से वोट जिहाद की अपील करना बड़ा मुद्दा बन गया है। फर्रुखाबाद के कमालगंज की जनसभा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि राम-कृष्ण की धरती पर वोट जिहाद नहीं चलेगा। सीएम योगी ने समझाया कि वोट जिहाद (Vote Jihad) नहीं होता, अपने अधिकार का प्रयोग करना होता है।

सपा सरकार में चलती थी राम भक्तों पर गोली

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर भारत के इस्लामीकरण की साजिश रची है। कमालगंज में शनिवार को पार्टी प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में हुई जनसभा में सीएम योगी ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला। साथ ही मुकेश राजपूत के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Also Read: मैनपुरी: अखिलेश के रोड शो के बाद सपाइयों का बवाल, महाराणा प्रताप की मूर्ति पर लगाया सपा का झंडा, 110 के खिलाफ केस दर्ज

वहीं, बिधूना की जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि सपा की सरकार में रामभक्तों पर गोली चलती थी। आज 500 सालों बाद अयोध्या में बने मंदिर में श्रीरामलला ने होली खेली। रामनवमी पर उनका सूर्य तिलक हुआ। क्या सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी यह कर सकती थी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कन्नौज के बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक पर झूठे मुकदमे लगाकर कई महीनों जेल में रखा गया था, जबकि आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की पैरवी की जाती थी।

यही नहीं, मध्य प्रदेश के अशोकनगर में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में चुनावी सभा उन्होंने कहा कि कांग्रेस विरासत टैक्स लगाना चाहती है, यानी लोगों पर जजिया कर लगाना चाहती है, जैसा कि औरंगजेब के जमाने में लगाया गया था। आपके पूर्वजों द्वारा जो संपत्ति अर्जित की गई है, वे उसे लेना चाह रहे हैं। क्या कोई भारतीय इसे स्वीकार करेगा? क्या आप स्वीकार करेंगे?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )