CM योगी की अफसरों को दो टूक- फसल खरीद कर 72 घंटे के भीतर हो भुगतान, किसान हित से कोई समझौता नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह साफ कर दिया कि किसान हित से सरकार किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। सीएम योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर किसान कल्याण मिशन के क्रियान्वयन और उत्तर प्रदेश कृषक उत्पादक संगठन नीति-2020 के प्रस्तुतिकरण के दौरान इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।


मुख्यमंत्री ने किसानों से फसल खरीदकर 72 घंटों के भीतर ही भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान कल्याण मिशन के बारे में बताया कि इसे सभी विकासखंडों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके तहत कृषि व सहयोगी सेक्टर की प्रदर्शनी आोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाइयों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों को शामिल किया जाएगा।


Also Read: UP में इसी महीने से शुरू हो सकता है कोरोना वैक्सीनेशन, जानिए किसे लगेगा पहले टीका


सीएम ने कहा कि किसान गोष्ठियों का भी आयोजन होगा। मिशन में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि विपणन, मण्डी परिषद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, सिंचाई, लघु सिंचाई, रेशम, वन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सूचना एवं जनसम्पर्क जैसे विभाग शामिल होंगे। इस मिशन के लिए कृषि विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।


मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का आयोजन विधानसभा क्षेत्रवार करने और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव खाद्य प्रसंस्करण मनोज सिंह, प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार भी उपस्थित थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )