उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीबों को अगस्त तक मुफ्त अनाज (Free Ration) के साथ ही भत्ता (Allowance) भी देगी। भत्ते की राशि अगले महीने गरीबों को मिल जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को मिर्जापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
मिर्जापुर जनपद में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जून तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसके तहत रेहड़ी, पटरी वाले, नाई, मोची, लोहार समेत अन्य गरीबों को लाभ मिलेगा।
Also Read: गोरखपुर: चाइल्ड हॉस्पिटल पहुंचे CM योगी, बच्चों से मिल कर उन्हें देर तक दुलारा
सीएम योगी ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन, जांच और अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर से जल्द ही वैक्सीनेशन को जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को टीकाकरण कराने में सुविधा हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया है बल्कि कोरोना कर्फ्यू लगाया है। इसमें उद्योग धंधे संचालित हैं, मंडियां खुल रही हैं। खेती किसानी का कार्य भी चल रहा है। किसी को दिक्कत नहीं होने दी जा रही है। लेकिन कोरोना को मात देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी है।
उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि जब जिस सेंटर पर बुलाया जाए, वहां जा कर वैक्सीन लगवा लें। कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन हमारा सुरक्षा कवच है। सीएम ने कहा कि एक जून से प्रदेश के 75 जिलों में 18 से 44 लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )