CM योगी बोले- पुणे की तर्ज पर लखनऊ में बनाया जाए वायरोलॉजी सेंटर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) ने कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतने पर बल देते हुये कहा कि नेशनल इंस्टिट्यूट आफ वायरोलाॅजी पुणे की तर्ज पर लखनऊ (Lucknow) में वायरोलॉजी सेंटर (Virology Center) की स्थापना की जाये। सीएम योगी ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में शनिवार को कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास जारी रखे जाएं।


मुख्यमंत्री ने कम रिकवरी दर वाले जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर कोरोना के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक नियमित रूप से आहूत की जाए। इस बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय की जाए।


Also Read: कोरोना आपदा में बेस्ट CM बन उभरे योगी, RBI की 9 कसौटियों में 8 पर टॉप पे रहा UP


लखनऊ में वायरोलाॅजी सेन्टर की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसे नेशनल इंस्टिट्यूट आफ वायरोलाॅजी, पुणे की तर्ज पर विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार सृजन पर ध्यान केन्द्रित किया जाए। अधिक से अधिक संख्या में नौकरी प्रदान करने और स्वतः रोजगार की व्यवस्था की जाए।


उन्होंने ‘उप्र कामगार और श्रमिक आयोग’ के निर्देशों की जिलों में क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। योगी ने कहा कि किसानों को पराली न जलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए। इस सम्बन्ध में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाए। ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों से संवाद तथा सहयोग के माध्यम से पराली जलाने की रोक-थाम की जाए।


Also Read: रोजगार के मामले में जो 29 मुख्यमंत्री नहीं कर पाए वो एक ‘योगी’ ने कर दिखाया


सीएम योगी नेपराली से बायोफ्यूल बनाने की सम्भावनाओं पर विचार किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों का सुचारु संचालन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो और उन्हें एमएसपी का लाभ मिले। उन्होंने मण्डी शुल्क में कमी के निर्णय को शीघ्र लागू करने के निर्देश भी दिए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )