लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित विधानसभा मार्ग पर आंबेडकर महासभा परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों की निंदा की। इस अवसर पर सीएम योगी ने हजरतगंज स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएम ने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर कहा, “बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यकों की हत्या, उनके घर जलाए जा रहे हैं और संपत्तियों की लूट हो रही है। उनके महिलाओं के साथ बलात्कार और हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। यह सब तब तक जारी रहेगा जब तक जिन्ना का जिन्न रहेगा।” उन्होंने कहा कि 1947 में भारत के विभाजन के दौरान बाबासाहब ने देशवासियों को आगाह किया था, और आज बांग्लादेश में वह विभाजन का खतरनाक परिणाम दिखाई दे रहा है।
सीएम योगी ने आगे कहा, “आज कुछ लोग समाज में झूठ फैला रहे हैं, वही लोग हैं जो पहले दलितों के गांव जलाए जाने पर चुप थे। बाबासाहब ने हमेशा भारतीयता की मिसाल कायम की और अपने आदर्शों के प्रति सच्चे रहे।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने बाबासाहब के सिद्धांतों का पालन किया, वे आज भारत में सुरक्षित हैं और उन्हें आरक्षण जैसी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की घटती आबादी का हवाला देते हुए कहा, “1971 तक बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या 22 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 6 से 8 प्रतिशत रह गई है। अगर यह नरसंहार जारी रहा, तो यह संख्या और घटेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग दलितों को वोट बैंक बनाकर उनका शोषण करते हैं, वे आज बांग्लादेश की घटनाओं पर मौन हैं क्योंकि वे सच बोलने का साहस नहीं रखते।
सीएम ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा, “कांग्रेस ने 1975 में इमरजेंसी लागू कर बाबासाहब का अपमान किया और आज भी संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।”
आगे सीएम ने सरकार की ओर से किए गए कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीबों, वंचितों और दलितों के लिए बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम गरीबों को मुफ्त टॉयलेट, आवास, भूमि पट्टे, पेंशन, और स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं दे रहे हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य जीरो पावर्टी है और हम आने वाले समय में गरीबी को समाप्त करेंगे।”
इस दौरान, सीएम योगी ने लखनऊ में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना की घोषणा की, जो बाबा साहब के जीवन और कार्यों पर शोध करने के लिए एक केंद्र बनेगा। इस सेंटर में ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, छात्राओं के लिए छात्रावास, अतिथि गृह और एक भव्य स्मारक होगा। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री असीम अरुण, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
Also Read: महाकुम्भ 2025 में भी साधु संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की परंपरा को जारी रखेगी योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )