यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि कुछ लोग सिर मुंडवाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि उन्हें बिना परीक्षा पास किए ही शिक्षक बना दिया जाए. अगर ऐसा होगा तो हम कभी भी एक अच्छे समाज का निर्माण नहीं कर सकते.
कुछ लोग सिर मुंडवाने के लिये ही पैदा हुए
लोक भवन में एक तरफ शिक्षकों का सम्मान हो रहा था वहीं हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पर वित्तविहीन शिक्षक सिर मुंडवाकर योगी सरकार का विरोध कर रहे थे. इस पर सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो धरना प्रदर्शन के लिए ही पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा जरूर कोई पिछले जन्म में इस प्रकार के कार्य किए होंगे जो उन्हें इस समय सिर मुंडवाना पड़ रहा है. सीएम योगी ने कहा कि उन लोगों की मांग है कि उनकी अयोग्यता को दरकिनार करते हुए उन्हें शिक्षक के रूप में भर लिया जाए. परीक्षा नहीं पास करना चाहते. ऐसे लोग समाज को क्या रास्ता दिखाएंगे.
उन्होंने कहा कि अगर यूपी को देश का नेतृत्व करना है तो शिक्षा में सुधार करना होगा. शिक्षक का आचरण जैसा होगा वैसे ही समाज का निर्माण होता है. इस बार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम एक दिन में आ गए क्योंकि अफसरों ने बहुत मेहनत की. शिक्षा को शिक्षा माफियाओं से मुक्त किया गया है. अब शासन की व्यवस्था बदल गई है. कमेटियां बनाने की औपचारिकता भी बंद हो गई है. योगी ने शिक्षकों से अपील की है कि आप जिस स्कूल में पढ़ाते हैं उसमें अपने खुद के बच्चों को जरूर पढ़ाएं. उन्होंने शिक्षकों से स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार करने के लिए भी कहा. कार्यक्रम में 34 शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )