कमलेश हत्याकांड पर बोले सीएम- यह दहशत फैलाने की साजिश है, ऐसे तत्वों को कुचलकर रख देंगे

शुक्रवार को लखनऊ में हुई हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामने आकर खुद कहा कि भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे. इस प्रकार के किसी भी वारदात को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा.


दहशत फैलाने की है साजिश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हत्यारे जिस रूप में आए और सुरक्षा गार्ड से पूछकर कमरे में गए. उसके बाद हत्यारोपियों ने कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) के साथ जलपान किया और उनके निजी सहायक और तिवारी के बेटे को कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार में भेज दिया. इसके बाद कमरे में जब वे अकेले हो गए तो उनकी हत्या कर दी गई.


Also Read :यूपी: नहीं जा रही है 25 हजार होमगार्डों की नौकरी, उड़ी अफवाह


सीएम ने आगे कहा कि कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की हत्या दहशत पैदा करने की शरारत है. इसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीन लोगों को गुजरात में और दो लोगों को उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया है. शेष अन्य लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. लगातार दबिशें दी जा रही हैं. इस हत्याकांड की जांच स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) को दे दी गई है.


Also Read : सीएम योगी ने अफसरों को दिया सख्त आदेश- अगर सिपाहियों के हाथ में डंडे की जगह मिले मोबाइल तो करें सख्त कार्रवाई


आज परिजनों से मिलेंगे सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमलेश तिवारी के परिवार से आज मुलाकात करेंगे. शनिवार रात में उनकी ओर से इसकी घोषणा की गई है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )