Yogi Adityanath in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 500 साल पहले बाबर ने अयोध्या में जो किया, वही घटनाएं आज संभल (Sambhal) में और बांग्लादेश (Bangladesh) में हो रही हैं। सीएम योगी ने कहा, “तीनों की प्रकृति और उनका डीएनए एक जैसा है।”
जातिवाद की राजनीति पर हमला
सीएम योगी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज भी कुछ लोग जाति के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि जो हालात वहां हैं, वही हालात 500 साल पहले अयोध्या और संभल में थे। उनका इशारा उन ताकतों की ओर था जो समाज में विभाजन पैदा कर रही हैं।
समाज में विभाजन पैदा करने वालों पर सख्त टिप्पणी
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग समाज में असामंजस्य और बंटवारा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के लिए जिम्मेदार हैं और इनकी योजनाओं का मकसद समाज को तोड़ना है। उन्होंने कहा, “यह लोग आपको बांटने के बाद आपको काटने और कटवाने की पूरी योजना बना रहे हैं।”
जब संकट आएगा वे विदेश भाग जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि ऐसे लोग जो समाज को बांटने में लगे हुए हैं, उन्होंने दुनियाभर में संपत्ति खरीद रखी है। “जब भी यहां संकट आएगा, ये लोग विदेश भाग जाएंगे, जबकि यहां मरने वाले मरते रहेंगे,” उन्होंने कहा।
यह बयान एक बार फिर राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया है, खासकर सीएम योगी के शब्दों के लिए जो बांग्लादेश की स्थिति से तुलना कर रहे थे।
Also Read: यूपी के मदरसे अब नहीं दे सकेंगे UG और PG की डिग्रियां, बड़ा बदलाव करने जा रही योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )