यूपी में सर्दी का सितम: CM योगी का अफसरों को सख्त निर्देश, बोले- ठंड में कोई भी सड़क पर सोता नजर न आए,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शीतलहर में हर जरूरतमंद को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। लोकभवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी कहा कि शीतलहर में निराश्रितों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश में रैन बसेरों की स्थापना की गई है।

जानकारी के अनुसार, यूपी में अब तक 1200 से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को रैन बसेरों की व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। सीएम योगी ने कहा है कि जहां आवश्यकता हो सुधार कराए जाएं। ठंड के मौसम में सड़क पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आए।

Also Read: ‘कोरोना पर कोताही नहीं होगी बर्दाश्त’, अधिकारियों से दो टूक बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक निराश्रित तथा जरूरतमंद लोगों को 2.86 लाख कंबल वितरित किए जा चुके हैं, यह क्रम आगे भी जारी रखा जाए। सीएम योगी ने सख्‍त लहजे में कहा क‍ि यह सुनिश्चित किया जाए कि कंबल आदि राहत सामग्री का वितरण स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाए। उक्त अवसर पर प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहें।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के समुचित प्रबंध किए जाएं। बता दें कि राज्य के सभी 75 जिलों में वितरण के लिए सरकार ने कुल 496883 कंबलों की खरीद की है, इनमें से 2.86 लाख कंबल का वितरण हो भी चुका है। पूरे प्रदेश में अलाव के लिए कुल 14043 स्थान चिह्नित किए गए हैं, इनमें से 12594 जगहों पर प्रतिदिन अलाव जल रहे है। लखनऊ में 724 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।

Also Read: UP को जैविक खेती के लिहाज से देश का हब बनाने की तैयारी, 70 जिलों में 110000 हेक्टेयर में जैविक खेती का विस्तार करेगी योगी सरकार

वहीं अलीगढ़ में 505, प्रयागराज में 429, उन्नाव में 411, बिजनौर में 402, हरदोई में 370, मेरठ में 306, सिद्धार्थनगर में 294, मऊ में 283, सहारनपुर में 262, मुरादाबाद में 256, शाहजहांपुर में 255, गाजीपुर में 252, जौनपुर में 246, सीतापुर में 233 स्थानों पर प्रतिदिन अलाव जल रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )