‘किसी गरीब की झोपड़ी-दुकान पर नहीं, सिर्फ माफियाओं व अवैध संपत्तियों पर चलाएं बुलडोजर’, CM योगी का अफसरों को सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बाबा का बुलडोजर तेजी से कार्रवाई कर रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी गरीब की झोपड़ी और दुकान पर बुलडोजर (Bulldozer) न चलाएं। बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी और उनकी अवैध संपत्ति पर ही चलेगा।

सीएम योगी ने कहा कि ऐसे माफिया जिन्होंने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया हो, सिर्फ उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए। किसी गरीब शख्स को परेशान न किया जाए। दरअसल, गुरुवार को बरेली की भोजीपुरा सीट से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के अवैध रूप से निर्मित ट्रोल पंप को जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया।

Also Read: UP में जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की बड़ी तैयारी, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान

सपा विधायक ये पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था। इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था, मगर कोई जवाब नहीं मिला। पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं लिया गया है। सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने गत दो अप्रैल को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित अपने सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कथित भड़काऊ टिप्पणी की थी। इस मामले में उनके खिलाफ चार अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था।

Also Read: अयोध्या में एयरपोर्ट क्रियाशील होते 5 अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य होगा UP, जानिए योगी सरकार की तैयारी

वहीं, इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या के आरोपी निलंबित पुलिस निरीक्षक की अवैध इमारत रविवार को बुलडोजर से गिरा दिया था। गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर माह में एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस निरीक्षक जगत नारायण सिंह आरोपी है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )