उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद में बरती जा रही लापरवाही पर काफी नाराजगी जताई है. उन्होंने बचे समय में गेहूं खरीद में तेजी लाने और लापरवाह अधिकारियों, कर्मियों और बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बीते बुधवार को गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान दिलाना सुनिश्चित कराएं जिससे क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
Also Read: यूपी: कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान- अगर BJP जीती तो मुंडवा लूंगा सिर और 5 साल तक रहूंगा टकला
मुख्यमंत्री को बताया गया कि अब तक लक्ष्य का 50 प्रतिशत से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है. 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के लक्ष्य की तुलना में अब तक सिर्फ 27.75 लाख मीट्रिक टन ही खरीद हुई है. अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि अब तक 5,48,780 किसानों को उनके गेहूं की कीमत लगभग 5,163 करोड़ रुपए का आरटीजीएस (RTGS) से भुगतान किया जा चुका है.
Also Read: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, इन मंत्रियो का बढ़ सकता है कद
अब तक 305 पर हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री को बताया गया कि अब तक गेंहू खरीद में धांधली और लापरवाही सामने आने पर 305 कर्मचारी, ठेकेदार व व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें 14 कर्मचारी और 9 ठेकेदार व्यापारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की कराई गई है. 6 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और 11 कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है. साथ ही 265 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
Also Read: ओडिशा: कांग्रेस ने परिणाम से पहले ही मानी हार, प्रदेश अध्यक्ष बोले- हम विपक्ष का दर्जा भी गँवा सकते
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )