उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है कि जमीन के विवादों के संतुष्टिपरक त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। किसी भी गरीब या फिर सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं दिखना चाहिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने भू-माफिया पर कड़ी कार्रवाई (Action on Land Mafia) का निर्देश दिया है।
जनता दर्शन में सुनी 500 लोगों की समस्याएं
सीएम योगी ने कहा कि गरीब सरकारी जमीन पर रह रहा है तो शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उसके व्यवस्थित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। भूमाफिया पर ऐसी कार्रवाई करें, जो दूसरों के लिए नजीर बने। तीन दिन के प्रवास पर गोरखपुर में रहे मुख्यमंत्री ने मंगलवार और बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कर 500 लोगों की समस्याएं सुनीं।
Also Read: लखनऊ: CM योगी ने KGMU को दिया बड़ा गिफ्ट, एशिया की पहली ‘पैथोजेन रिडक्शन मशीन’ का किया लोकार्पण
उन्होंने समझाया कि उत्तर प्रदेश का मामला होता तो समस्या का तुरंत समाधान हो जाता। बावजूद इसके दिलासा देते हुए बिहार में समस्या निस्तारण को आवेदन करने का सुझाव दिया। बिहार के करीब एक दर्जन फरियादी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे। पूर्व के जनता दर्शन में बिहार से आई एक महिला फरियादी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रोजगार देने की गुहार की थी। जनता दर्शन में जमीन से जुड़े विवाद के काफी मामले आए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )