वाराणसी: जब आधी रात अचानक थाने पहुंचे CM योगी, टॉर्च की रोशनी में सुरक्षाकर्मियों ने कराया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की देर रात अचानक वाराणसी (Varanasi) के चौक थाने पर निरीक्षण के लिए पहुँच गये. जहाँ कुछ देर तक थाने की बिल्डिंग को देखने के बाद योगी ने टॉर्च की रोशनी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद चौक थाने को बेहतर स्वरूप दिए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव (गृह) को दिए. अचानक मुख्यमंत्री को देखकर अफसरों समेत हर कोई चौंक गया.


अचानक थाने पहुंचे सीएम

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी अपने वाराणसी (Varanasi)दौरे पर हैं. जहाँ बीती रात वो काशी विश्वनाथ मन्दिर के दर्शन को पहुंचे थे. इसके बद मुख्यमंत्री सीधा चौक थाने में निरीक्षण के लिए पहुँच गये. अंधेरा होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में सीएम योगी आदित्यनाथ को निरीक्षण कराया.


Also Read: नोएडा: बीच सड़क अश्लील हरकतें कर रहे थे युवक-युवती, टोकने पर फाड़ी दारोगा की वर्दी, महिला सिपाही का दबाया गला


निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने कहा कि कॉरिडोर निरीक्षण के बाद चौक थाना परिसर को भी देखा. इस दौरान वर्ष 1904 में बनी थाने की ऐतिहासिक बिल्डिंग के जीर्णोद्धार पर अफसरों के साथ मंथन करके प्रमुख सचिव गृह को जरूरी निर्देश दिए है.


Also Read: मासूम के लिए मसीहा बनी UP Police, सिपाहियों ने बचाई नवजात बच्ची की जान


गृह सचिव को दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वाराणसी (Varanasi) का चौक थाना भवन और पुलिस को आधुनिक किया जाएगा, चूंकि इस थाना क्षेत्र में बाबा दरबार आता है, इसलिए यहां की बेहतरी को प्राथमिकता पर रखा जा रहा है. इसके लिए सीएम ने फ़ौरन ही गृह सचिव को आदेश भी दिए हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )