UP Election: मेरठ में CM योगी का अखिलेश पर तंज, बोले- दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब वही देगा जिसमें दम होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को मेरठ (Meerut) जनपद के सिवालखास पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब वही देगा जिसमें दम होगा। इस दौरान उन्होंने पेश हुए केंद्रीय बजट को जनता के लिए हितकर बताया है।

सीएम योगी ने कहा कि चुनाव से पहले लोग अलग बातें करते थे और चुनाव घोषित होने के बाद कुछ और बोलने लगे। डर के कारण प्रत्याशी बदलने लगे। दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब वही देगा जिसमें दम होगा। किसान परेशान था, नौजवान को नौकरी नहीं थी।

Also Read: गुंडों, माफियाओं और दंगाइयों के संरक्षण में पलती है समाजवादी पार्टी: केशव मौर्य

योगी ने कहा कि सुरक्षा के लिए सपा की टोपी ही खतरा है। इस लाल टोपी का रंग ही दंगा, हिस्ट्रीशीटर, राहजनी, किसानों के टयूबवेल से मोटर चोरी करना है। कहा कि आखिर सचिन और गौरव की क्या गलती थी, उन्होंने अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध ही किया था।

मुख्यमंत्री सिवालखास से भाजपा के प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह का प्रचार करने यहां पहुंचे हैं। सीएम योगी ने लोगों से पूछा कि आपने पांच साल में कोई दंगा देखा, पहले तीसरे दिन दंगा होता था, क्या दंगा कराने वाले को वोट देंगे। जब संकट था तब तो लड़कों की जोड़ी गायब थी, एक लखनऊ से लोगों को पिटवा रहा था, गौरव सचिन के हत्यारों को लखनऊ बुला रहा था।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ही सुरक्षा दे सकती है। कहा कि सुरक्षा के लिए सपा की टोपी ही खतरा है। इस लाल टोपी का रंग ही दंगा, हिस्‍ट्रीशीटर, राहजनी, किसानों के टयूबवेल से मोटर चोरी करना है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )