उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से यूपी में आबादी के अनुपात में बैंकों और एटीएम की स्थापना करने की आवश्यकता जताई है। सीएम योगी वित्त मंत्री के साथ वर्चुअल संवाद कर रहे थे, जिसमें देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी जुड़े थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएलआई योजना में केंद्र सरकार ने न्यूनतम निवेश की सीमा 100 करोड़ रुपये रखने की व्यवस्था की है। इससे उत्तर प्रदेश की वस्त्रोद्योग इकाइयां योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गई हैं।
Also Read: योगी सरकार ने साढ़े 4 सालों में 80 लाख MSME इकाइयों को दिया कर्ज, 1.50 करोड़ से अधिक को मिला रोजगार
सीएम योगी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ और संतकबीरनगर में रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग को पीएलआई योजना में छूट प्रदान करने का आग्रह भी किया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्धारित वर्तमान मानकों के तहत डिस्कॉम्स को बैंकों की ओर से वर्किंग कैपिटल लोन स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। इसके चलते इन्हें महंगे लोन लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने इस समस्या के समाधान का भी आग्रह किया।