स्पेशल डाक कवर’ जारी कर श्रीरामनगरी में दीपोत्सव को यादगार बनाएंगे CM योगी आदित्यनाथ

श्रीरामनगरी अयोध्या में 13 नवंबर को होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav in Ayodhya) को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग के सहयोग से डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एक अनूठी पहल कर रहा है। अवध विश्वविद्यालय दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर एक स्पेशल कवर जारी करवने जा रहा है, जिसे डाक विभाग के सौजन्य से जारी कराया जाएगा। इस विशेष कवर को सीएम योगी आदित्यनाथ जारी करेंगे।


इससे पहले भी अयोध्या में आयोजित प्रथम दीपोत्सव पर कवर जारी हुआ था। दीपोत्सव के चतुर्थ संस्करण को यादगार बनाने के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय डाक विभाग से स्पेशल कवर भी जारी कराएगा। इससे पहले प्रथम दीपोत्सव पर भी स्पेशल कवर जारी हुआ था, जबकि दूसरे दीपोत्सव पर डाक टिकट जारी हुआ था। इस बार स्पेशल कवर जारी किया जाएगा।


Also Read: PM मोदी ने CM योगी के नेतृत्व को सराहा, कहा- BJP पर भरोसा जताने के लिए जनता का आभार


इससे पहले दूसरे और तीसरे दीपोत्सव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। इस बार साढ़े पांच लाख दीपकों को जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान भी गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। मौके को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग से स्पेशल कवर जारी कराया जाएगा।


डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कहा कि अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को विश्व पटल पर लाने के लिए विवि तत्परता से कार्य कर रहा है। अयोध्या के सांस्कृतिक धरोहर और सांझी विरासत को अंतरराष्ट्रीय मानस पटल पर चमत्कृत करने के लिए इस कवर को जारी कराया जा रहा है।


Also Read: UP में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, योगी सरकार ने दी बड़ी राहत


उन्होंने कहा कि इस बार एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ अयोध्या का आयोजन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध होगा। इस कवर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ जारी कर सकते हैं। 2020 के दीपोत्सव कार्यक्रम में 5 लाख 51 हजार दीप जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना पर अयोध्या में काम चल रहा है। इसकी जिम्मेदारी डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )