CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा- मेरे 50 करोड़ चोरी नहीं हुए, अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन लूंगा

यूपी के सेवानिवृत्त आईएएस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) ने खुद को लेकर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने के इराद से गलत जानकारी फैलाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तराखंड में मेरी कोई कोठी नहीं है। मैंने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को नोटिस भेजा है।

अखिलेश यादव ने शेयर की थी अखबार की कटिंग

बता दें कि उत्तराखंड में किसी आईएएस अफसर के बंगले से 50 करोड़ रुपए चोरी किए जाने का कथित मामला सामने आया। कई लोगों ने इसे अवनीश अवस्थी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया। लेकिन यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक्स पर अखबार की कटिंग शेयर की।

इसमें जिक्र है कि यूपी के पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्तराखंड की कोठी से 50 करोड़ की चोरी हो गई। अखिलेश ने इस कटिंग को शेयर करते हुए लिखा कि रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है। वहीं, इस मामले पर बुधवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी वीडियो जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से मामले की जांच कराने की मांग की है।

Also Read: कुशीनगर जाली नोट केस: आरोपी औरंगजेब का कांग्रेस से भी कनेक्शन, अजय लल्लू संग सामने आई तस्वीर

अवनीश अवस्थी ने एक्स पर कही ये बात

इसके बाद अवनीश अवस्थी ने पहली बार मामले में सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और यूट्यूब पर मेरे खिलाफ कई झूठे आरोप लगाकर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं। यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस घटना में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मैं अपने करियर की शुरुआत से ही अपने काम के प्रति समर्पित रहा हूं। सिविल सेवा में मेरा 37 साल का करियर बेदाग रहा है, इसलिए जानबूझकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे दुर्भावना पूर्ण प्रयास और तथ्यों से परे, बिना किसी विश्वसनीय स्रोत के आधार पर अफवाह फैलाना ठीक नहीं है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )