UP में आज सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ़्तर

शनिवार देर रात यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। इसी के अंतर्गत आज उनके अंतिम संस्कार के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।। उनका अंतिम संस्कार आज यानि सोमवार (23 अगस्त) को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा। इसके अलावा राजस्‍थान के राज्‍यपाल रहे कल्‍याण सिंह के निधन पर राजस्थान में भी दो दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्‍त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।


बंद रहेंगे स्कूल और अन्य दफ्तर

जानकारी के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने कल्‍याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रदेश में 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक के साथ ही पार्टी की ओर से भी किसी कार्यक्रम का आयोजन इन तीन दिनों में नहीं आयोजित किया जाएगा। 23 अगस्त यानी कि आज के दिन सभी कार्यालयों, स्‍कूलों में अवकाश रहेगा। इसकी घोषणा उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से की गई है, जिसके मद्देनजर 23 अगस्‍त (सोमवार) को प्रदेश में सभी स्‍कूल व अन्‍य दफ्तर बंद रहेंगे।


नरौरा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि कल्याण सिंह की शवयात्रा उनके पैतृक गांव अतरौली होते हुए बुलंदशहर नरौरा के राज घाट तक 3 बजे तक पहुंचेगी। कल्याण सिंह साल 2004 में बुलंदशहर सीट से सांसद रहे थे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे। 1996 में जनपद की डिबाई सीट से विधायक भी चुने गए। नरौरा जहां अंतिम संस्कार होना है वह डिबाई विधासभा क्षेत्र में आता है। 1996 में कल्याण सिंह यहीं से विधानसभा चुनाव जीते थे। उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना हैं।


Also Read: ‘मुझे BJP के झंडे में लपेटना..’, पीएम की मौजूदगी में जेपी नड्डा ने पूरी की कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )