उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीती रात एक व्यक्ति में गोरखनाथ मंदिर में सिपाहियों पर बांके से हमला कर दिया. बावजूद इसके सिपाहियों ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. इस हमले के दौरान पीएसी के दो जवान गमभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी के थोड़ी कम चोटें आईं हैं. मामले में अब इन जाबांज जवानों को सीएम योगी ने एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. दरअसल, उन्होनें, तीनों सिपाहियों को 5 लाख रूपए का इनाम देने की घोषणा की है. इसके साथ ही मामले में टेरर पॉइंट मिलने के बाद अब इस हमले की जांच एटीएस और एसटीएफ दोनों एजेंसियां करेंगीं.
हमलावर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. शाम 7 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर संदिग्ध अहमद मुर्तजा अब्बासी पहुंचा और दक्षिणी गेट पर तैनात पीएसी 20वीं बटालियन आजमगढ़ के सिपाही गोपाल कुमार गौड़ की एसएलआर राइफल छीनने की कोशिश करने लगा. जब तक गोपाल संभलते अहमद मुर्तजा ने कमर में छिपाकर रखे धारदार हथियार (बांकी) से उन पर हमला कर दिया. इस बीच उसे पकड़ने की कोशिश करने वाले जवान अनिल कुमार पासवान को भी उसने हमला कर घायल कर दिया.
इसके बाद वह अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश करने लगा. साइकिल स्टैंड के पास तैनात पिकेट में तैनात पीएसी के बहादुर जवान अनुराग ने लोगों की मदद से उसे दबोच लिया. इस मामले में हमलावर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हमलावर के खिलाफ 307 और 7 सीएलए एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही घायल जवानों को गोरखनाथ अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सिपाहियों को सीएम ने की ईनाम देने की घोषणा
इस पूरे मामले के बाद अब एसीएस (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मंदिर पर हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के लैपटॉप जो डिटेल्स मिली है उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह आतंकी घटना है. एटीएस और एसटीएफ दोनों मिलकर हमले की जांच कर रही है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत किशोर ने कहा दो पीएसी और एक पुलिस का जवान हमले में घायल हुए हैं. उन्होंने बहादुरी से हमले को विफल किया है. अगर हमलावर मंदिर में प्रवेश कर जाता तो भक्तों को नुकसान पहुंचा सकता था. इन तीनों बहादुर जवानों को 5-5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इन पुलिसकर्मियों में पीएसी सिपाही गोपाल गौड़, पीएसी सिपाही अनिल पासवान और सिविल पुलिस का सिपाही अनुराग राजपूत शामिल हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )