भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना (Aginpath Scheme) के खिलाफ प्रदेश के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं, लंबे समय से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी अपील की है। योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शन तथा विरोध कर रहे युवाओं को बड़ा भरोसा दिलाया है।
सीएम योगी ने गुरुवार को सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से एक अपील की। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारतीय सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया ग्निपथ योजना आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। इसी कारण आप लोग किसी बहकावे में ना आएं।
Also Read: अग्निपथ योजना पर मायावती ने उठाए सवाल, बोलीं- इससे देश का युवा आक्रोशित, पुनर्विचार करे केंद्र सरकार
वहीं, इसे लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ने ट्वीट कर कहा कि युवा साथियों, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। इसकी महत्ता को देखते हुए आप किसी बहकावे में न आएं। मां भारती की सेवा के लिए संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी। जय हिंद।
युवा साथियो,
'अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं।
माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व @UPGovt अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
जय हिंद
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2022
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में गुरुवार को दिन में बड़ी संख्या में युवा अग्निपथ के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़कों को जाम कर दिया गया। दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने इस योजना को रद करने की मांग की और ‘अग्निपथ योजना वापस लो’ के नारे भी लगाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )