‘आतंकियों की हिमायती है सपा, हमारी प्राथमिकता हैं किसान और बेटियां’, CM योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिसके बाद पार्टियां लगातार अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं। इसी बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। पार्टियां एक दूसरे पर कड़े प्रहार करती दिखाई दे रहीं हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में बीजेपी पार्टी ने भी सपा सरकार को हमला बोला है। दरअसल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए सपा सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि सपा आतंकियों की हिमायती है।

ट्वीट करके बोला हमला

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनते ही हमने तीन काम किए, जिसमें अवैध बूचड़खाने बंद करना, बेटियों की सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाना और किसानों का कर्ज माफ करना शामिल था। साथ ही कहा कि जब वर्ष 2012 में सपा सरकार (Samajwadi Party Government) बनी तो सबसे पहले श्री रामजन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और सत्य, नदी के दो किनारे हैं जो कभी एक नहीं हो सकते।

इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि जो लोग फ्री में ‘बिजली’ देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘अंधेरे’ में रखा था। उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था। जब बिजली ही नहीं देनी, तो ‘फ्री’ क्या देंगे? आगे दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि…बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके…दंगाइयों एवं ‘तमंचावादियों’ को सजा दी जा सके…

इससे पहले उन्‍होंने शनिवार को कहा था कि 10 मार्च को सपा शर्मनाक पराजय के लिए एक बार फिर तैयार रहे। यही नहीं, इससे पहले योगी कई बार सपा को माफियाओं और आतंकियों की हिमायती बता चुके हैं।

Also Read: UP Election 2022: बसपा ने 12 सीटों पर घोषित किए नाम, पहले चरण की 7 सीटों पर बदले उम्‍मीदवार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )