CM योगी ने अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई, कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर बताया ‘देश का भावी प्रधानमंत्री’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के जन्मदिन (Akhilesh Yadav Birthday) पर सपा नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया और केक भी काटा। वहीं, राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।

सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई

दरअसल, लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। यही नहीं, सपा प्रमुख के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रविवार के दिन लखनऊ के हजरतगंज स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में उनकी दीर्घायु के लिए हवन और पूजन किया गया। इसके साथ ही प्रसाद भी वितरित किया गया।

Also Read: CM योगी राजस्थान के खैरथल में संत समागम में हुए शामिल, कहा- सनातन धर्म और भारत एक दूसरे के पूरक

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यदाव के जन्मदिन से एक दिन पहले रविवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में परेड मैदान में पार्टी के 5100 झंडे लगाए गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )