‘हालात नहीं सुधरे तो सस्पेंशन तय…’, महाकुंभ में भगदड़ और जाम से नाराज CM योगी, ADG प्रयागराज व ADG ट्रैफिक को जमकर लताड़ा

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में हुई भगदड़ और भीषण जाम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक्शन मोड में नजर आए। सोमवार देर रात हुई बैठक में सीएम ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर (ADG Prayagraj Bhanu Bhaskar) और एडीजी ट्रैफिक के सत्यनारायण (ADG Traffic K Satyanarayan) की जमकर क्लास लगाई। सीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सस्पेंशन तय है। उन्होंने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर से कहा कि महाकुंभ की पूरी जिम्मेदारी तुम्हारी थी, लेकिन जैसे ही भगदड़ हुई, तुमने सारा ठीकरा दूसरों पर फोड़ दिया। फील्ड में उतरने की जरूरत थी, लेकिन तुमने सतर्कता नहीं बरती। वहीं, एडीजी ट्रैफिक को लताड़ते हुए सीएम ने कहा किजब दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड पर पिकनिक स्पॉट्स पर भीड़ उमड़ती है, तो क्या महाकुंभ में वीकेंड पर ज्यादा भीड़ नहीं होगी? तुम्हारी लापरवाही से लाखों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

इसलिए भड़के सीएम योगी

दरअसल, 29 जनवरी को महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं, पिछले तीन दिनों से प्रयागराज की सभी सड़कें भीषण जाम की चपेट में हैं। श्रद्धालु घंटों भूखे-प्यासे फंसे हैं, 10 घंटे की यात्रा में 30 घंटे लग रहे हैं! ऐसे में सीएम का पारा चढ़ना लाजमी था।

बता दें कि पूरे महाकुंभ क्षेत्र की जिम्मेदारी एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर की थी, लेकिन वह मैदान में नजर नहीं आए। उन्होंने भगदड़ से पहले भीड़ को कंट्रोल करने की कोई ठोस प्लानिंग नहीं की। यही नहीं, एक महीने का अतिरिक्त वेतन लेने के बावजूद वह जिम्मेदारी से भागते दिखे। उधर, तीन दिन से प्रयागराज की हर सड़क जाम से भरी पड़ी है। श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे रहे, लेकिन एडीजी ट्रैफिक के सत्यनारायण ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

Also Read: UP: बजट से पहले योगी सरकार की सौगात, 35 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 575.99 करोड़ की मंजूरी

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

इस दौरान सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि-

  • महाकुंभ मार्ग पर ट्रैफिक कभी न रुके, पार्किंग का सही इंतजाम हो।
  • हर दिशा से आने वाले भक्तों के लिए रास्ते सुगम बनाए जाएं, सड़कों पर जाम न लगे।
  • माघ पूर्णिमा पर खास सतर्कता बरती जाए, बसंत पंचमी जैसी सख्त व्यवस्था लागू हो।
  • ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियमों को कड़ाई से लागू किया जाए।
  • बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का खास ख्याल रखा जाए, पार्किंग से मेले तक शटल बसों की संख्या बढ़े।
  • बिना अनुमति के किसी भी वाहन को मेला परिसर में एंट्री न मिले।
  • हर श्रद्धालु को सुरक्षित घर तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।
  • महाकुंभ की पहचान स्वच्छता है, नदी और मेला परिसर में लगातार सफाई कराई जाए।
  • प्रयागराज से सटे जिलों के अफसर प्रयागराज प्रशासन से तालमेल बनाकर ट्रैफिक मैनेज करें।
  • स्टेशनों पर भीड़ न बढ़े, मेला स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी

इस बैठक में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, ट्रैफिक डीआईजी अजय पाल, मेला क्षेत्र डीआईजी वैभव कृष्ण, मुख्य सचिव मनोज सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि सिंचाई विभाग के सचिव अनिल गर्ग भी जाम में फंस गए थे। वे शनिवार को परिवार के साथ महाकुंभ गए थे और एस्कॉर्ट सुविधा होने के बावजूद 4 घंटे तक फंसे रहे! यही हाल आम श्रद्धालुओं का है, जिससे सीएम योगी और ज्यादा सख्त हो गए।

बीएल संतोष ने कहा- प्रशासन की मदद करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाके निर्देश पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रशासन की सहायता करेंगे। वे सड़कों पर यातायात व्यवस्था संभालने के साथ-साथ कुंभ यात्रियों को भोजन एवं चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेंगे।

सीएम की फटकार का दिखा असर

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार का असर भी देखने को मिला है। प्रयागराज के सभी सीमावर्ती मार्गों और शहर के मार्गों में ट्रैफिक की समीक्षा कर सुगम कराया गया। माघी पूर्णिमा के मद्देनजर श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए अवैध रुप से पार्क किये गये वाहनों को लेकर एक्शन भी दिखा। पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरे और खुद ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए।

कुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि प्रयागराज और कुंभ मेला क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति अब काफी अच्छी है। 12 फरवरी माघी पूर्णिमा का प्रमुख स्नान है, जिसकी भीड़ आज से ही आना शुरू हो गई है। आज भी भारी भीड़ देखी गई है, और हमें पूरी रात श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। हम अपनी ड्यूटी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख प्रवेश और निकासी बिंदु सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। कुंभ मेला परिसर और शहर से कुंभ जाने वाले मार्गों पर कोई ट्रैफिक जाम नहीं है। हम कल के स्नान के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कल से कल्पवासी मेला छोड़ना शुरू करेंगे, जिसके लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.