यूपी में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। जिसके क्रम में सीएम योगी भी लगातार अफसरों को निर्देश जारी कर रहे हैं। फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों भी संक्रमित लोग पाए गए थे। जिसके चलते अब यूपी सरकार (Yogi Governement) ने दोनों जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) करवाने का फैसला लिया है। शनिवार को टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। जल्द ही इसके अंतर्गत काम शुरू कर दिया जाएगा। ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।
सीएम ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में 70 और गाजियाबाद में 11 कोरोना मरीज मिले। मौजूदा हालत को देखते हुए एनसीआर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 30 करोड़ 56 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। अब इसे और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मरीजों के सैंपल लेने के साथ दोनों जिलों के डीएम, सीएमओ से बातचीत कर हालात की गहन समीक्षा की जाए। ताकि वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।
सीएम योगी के निर्देश के बाद नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के नए मिलने वाले मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की तैयारियां शुरू की गई हैं। मरीजों में वायरस की स्थिति की जांच के जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आखिर प्रदेश में कोरोना का कौन सा वैरिएंट फैल रहा है? इससे सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। वैसे बता दें कि यूपी में बीते 24 घंटों में 106 नए कोरोना केस मिले और 37 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। मौजूदा समय में प्रदेश में कुल ऐक्टिव केस 507 हैं।
Also Read: UP के 1.43 करोड़ मजदूरों की बेटियों को CM योगी का तोहफा, अब शादी में मिलेगा 1 लाख रुपए सरकारी शगुन
क्या होता है जीनोम सिक्वेंसिंग
जीनोम सिक्वेंसिंग एक प्रकार से किसी भी वायरस का बायोडाटा की तरह होता है। कोई भी वायरस कैसा है? वह कैसा दिखता है। इसकी जानकारी जीनोम सिक्वेंसिंग से मिलती है। वायरस के एक बड़े समूह को जीनोम कहा जाता है। इस समूह में बढ़ने-पनपने और फैलने के संबंध में जानने की विधि को जिनोम सिक्वेंसिंग कहते हैं। जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए ही कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट का पता चलता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )