उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान आज तक के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना समेत कई पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई थी. ऐसे ही पत्रकारों के परिजनों को आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद के रूप में 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक का वितरण किया. इस मौके पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मीडिया के अहम योगदान को लेकर पत्रकारों का खास तौर पर धन्यवाद किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद व निदेशक सूचना शिशिर भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार, सूचना विभाग के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, रहीस सिंह व मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक भी मंच पर मौजूद रहे.
55 पत्रकारों के परिजनों को दी मदद
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों के परिवार के दर्द पर मरहम लगाया जिन्होंने कोरोना से जंग में अपनी जान गवां दी. दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गवाने वाले 55 पत्रकारों के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10-10 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस कार्यक्रम में एनबीए के अध्यक्ष और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा भी मौजूद थे. कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश की जनता तक हर खबर पहुंचाने के लिए मोर्चे पर डटे इन पत्रकारों की मौत हुई थी.
कार्यक्रम में बोलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से से संपूर्ण विश्व प्रभावित हुआ है. इस दौरान दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत कोरोना से पस्त हुई. इस संकट में भी हमने सभी को सुरक्षित घर पहुचाने का काम किया. हम सबके लिए यह एक ऐसा क्षण है जब मीडिया जगह से जुड़े हुए उन सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति जिन्होंने कोरोना कालखंड में समाज के लिए अपनी लेखनी को चलाते-चलाते अपने प्राणों की आहूति दी है, उन सबके प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें, श्रद्धांजलि व्यक्त कर सकें और परिवारजनों के प्रति एक संबल बन सके.
लिस्ट में शामिल है इन पत्रकारों का नाम
रोहित सरदाना-नोएडा, प्रमोद श्रीवास्तव, लखनऊ, पंकज कुलश्रेष्ठ-आगरा, कुणाल श्रीवास्तव-नोएडा, शिव नंदन साहू-कौशांबी, सच्चिदानंद गुप्ता-लखनऊ, हिमांशु जोशी-लखनऊ, अंजनी कुमार निगम-बांदा, अनिल श्रीवास्तव-बस्ती, राजीव पवैया-ललितपुर, अंकित शुक्ला-लखनऊ, शफी अहमद-रामपुर,राकेश चतुर्वेदी- वाराणसी, मुन्ना लाल-कासगंज, अंकित श्रीवास्तव-सिद्धार्थनगर, कैलाशनाथ- जौनपुर, अमरेंद्र सिंह-लखनऊ, मधुसूदन त्रिपाठी-लखनऊ, सुशीला देवी-बस्ती, ऊषा अग्रवाल-मुरादाबाद,अरुण पांडेय-कानपुर,राम नरेश तिवारी-औरैया, सलाउद्दीन शेख-लखनऊ,के के सिन्हा-अयोध्या आदि…
Also Read: UP के कई जिलों में बनेगे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क, एक्सप्रेस-वे के किनारे चिन्हित हुई जमीन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )