ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की तैयारी में योगी सरकार, वन्य क्षेत्रों में स्थापित होंगे पेट्रोल पंप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा से ही उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने और ऊंचाइयों की तरफ ले जाने के लिए कदम बढ़ाते रहते हैं। इसी के अन्तर्गत अब सीएम प्रदेश के ईको टूरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके लिए सीएम ने वन्य क्षेत्रों में पेट्रोल पंप स्थापित करने के बाबत नीति बनाने और वन विभाग को टेक्नॉलोजी से जुड़ने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने साफ तौर पर ये भी कहा है कि अफसर राज्य वन्य जीव बोर्ड ईको टूरिज्म की सभी संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करे।


मीटिंग में दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक की बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य वन्य जीव बोर्ड ईको टूरिज्म की सभी संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करें। इसका उपयोग राज्य हित में है।


Also read: कोरोना को लेकर UP सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, नाइट कर्फ्यू की तैयारी!


सीएम ने आगे ये कहा कि वन्य क्षेत्रों के पास पड़ने वाली आबादी के इच्छुक युवाओं को गाइड का प्रशिक्षण दिया जाए। इस कदम से स्थानीय स्तर पर गाइड मिल सकेंगे। साथ ही नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढे़ंगे। यही लोग वन्य जीवों की रक्षा भी करेंगे।


इन जिलों का रखा जाए खास ख्याल

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ईको टूरिज्म को लेकर सिर्फ 36 जिलों या नौ सेक्टर में सीमित ना रहें। पीलीभीत जिले के चूका, उन्नाव के नवाबगंज पक्षी बिहार, आगरा के सूरसरोवर पक्षी विहार, सहारनपुर की शिवालिक पहाड़ियों, महराजगंज के सोहगीबरवां और संतकबीरनगर के बखिरा में सभी संभावनाओं को देखें। इसके अलावा मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने वन्य क्षेत्रों में पेट्रोल पंप स्थापित करने के बाबत नीति बनाने और वन विभाग को टेक्नॉलोजी से जुड़ने के भी निर्देश दिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )