UP: ठंड में सड़क पर ठिठुरते नहीं मिलेंगे गरीब, योगी सरकार बांटेगी कंबल, अलाव का इंतेजाम भी

सर्दी शुरू होने से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने निराश्रितों और बेसहारों को ठंड से बचाने के लिए निर्देश देना शुरू कर दिए थे। इसी के चलते अब उन्होंने साफ तौर पर ये कहा है कि सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरे में आश्रय दिया जाए और इस बात का ध्यान रखा जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। इसके साथ ही जो जगह निश्चित हैं वहां अलाव जलाए जाएं।


सीएम ने दिए आदेश

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर को देखते हुए अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। ये भी सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न सोए।


Also Read: महिला सशक्तिकरण व आर्थिक स्वावलंबन को जुटे योगी, स्वयं सहायता समूहों को दी 445 करोड़ की मदद


मौसम विभाग की मानें तो इस बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और NCR में मिनिमम टेंपरेचर 2 डिग्री तक जाने की संभावना है। इसी के चलते गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। सीएम ने ये भी कहा है कि जिलों ने वरिष्ठ अफसर इस बात का ध्यान रखेंगे कि जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कर दिए जाएं और किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए।


इन जिलों में पड़ेगी ठंड

बता दें कि पहले ही इस बात का अलर्ट जारी हो चुका है कि इस उत्तर प्रदेश कई जिलों में शीत लहर का कहर जारी रहेगा। इस लिस्ट में प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर शामिल हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )