रंग लाई CM योगी की मेहनत, अब मिर्जापुर और सोनभद्र के 41 लाख ग्रामीणों को घर में ही मिलेगा स्वच्छ पानी

ये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तमाम प्रयासों का नतीजा है, जिसकी वजह से अब मिर्जापुर (Mirzapur) और सोनभद्र (sonbhadra) के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पडे़गा। कई किलोमीटर दूर से पानी लेकर आने की मशक्कत से ग्रामीण महिलाओं को छुटकारा मिलने जा रहा है। भाजपा सरकार मिर्जापुर और सोनभद्र के 41 लाख ग्रामीणों को हर घर नल योजना की सौगात देगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में योजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। केंद्र सरकार ‘हर घर नल योजना’ के तहत मिर्जापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिये पेय जल सप्‍लाई शुरू करेगी। इस योजना से केवल मिर्जापुर के 21,87980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा।


Also Read: योगी सरकार की एक और उपलब्धि, उत्तर प्रदेश बना ‘बेस्ट इनलैंड स्टेट’


वहीं, सोनभद्र के 1389 गांवों को हर घर नल योजना से जोड़ने की शुरुआत होगी। इन गांवों के 19,53458 परिवार पेय जल सप्‍लाई योजना से जुड़ेंगे। सोनभद्र में झील और नदियों के पानी को शुद्ध करके पीने के लिए सप्‍लाई किया जाएगा। सरकार सोनभद्र में इस योजना पर 3212.18 करोड़ रुपये खर्च करेगी।


Also Read: UP में पत्रकारों की मदद के लिए ‘पत्रकार कल्याण योजना’ लागू, मिलेंगी ये सुविधाएं


मिर्जापुर में बांध पर एकत्र किए गए पानी को शुद्ध करके पीने योग्‍य बना कर सप्‍लाई किया जाएगा। इस योजना की लागत 21,87,980 करोड़ रुपये तय की गई है। मिर्जापुर और सोनभद्र के लाखों परिवारों को राहत देने वाली इस योजना का वर्चुअल शिलान्‍यास शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )