CM योगी ने तैयार किया धर्मांतरण गिरोहों के खात्मे का प्लान, यूपी पुलिस को दिया सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विदेश से फंडिंग पाने वाले धर्मांतरण गिरोहों के खिलाफ आधुनिक तकनीक, खासकर कृत्रिम मेधा (AI), का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए। ‘पुलिस मंथन’ (Police Manthan) वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 के समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्मांतरण अब एक संगठित चुनौती बन चुका है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए तकनीकी विश्लेषण, वित्तीय लेनदेन की निगरानी और आधुनिक संसाधनों को और मजबूत किया जाना चाहिए।

सीमाओं और आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर

मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से सटी सीमाओं पर उभर रहे आतंकवादी गतिविधियों के नए तरीकों का गहन अध्ययन करने और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बलरामपुर जैसी घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि कुछ तत्व सुनियोजित ढंग से समाज को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Also Read: ‘रोहिंग्या और घुसपैठिए बर्दाश्त नहीं, सफाई आवश्यक है…’, यूपी में घुसपैठ पर CM योगी सख्त

सोशल मीडिया और साइबर अपराध पर ‘जीरो टॉलरेंस’

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग, दुष्प्रचार, डीपफेक, डार्कवेब और साइबर अपराधों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया कि कानून-व्यवस्था, जातीय और धार्मिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली किसी भी आपत्तिजनक सामग्री पर तुरंत कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जाति या धर्म के नाम पर समाज को बांटने या अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाई जाए।

असामाजिक संगठनों के नेटवर्क तोड़ने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व महापुरुषों के नाम का दुरुपयोग कर नए संगठन बनाकर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को ऐसे संगठनों की पृष्ठभूमि और नेटवर्क की गहन जांच कर उन्हें ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही गो-तस्करी और अवैध धर्मांतरण से जुड़े संगठित गिरोहों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.