UP: सीएम योगी का विपक्ष पर पलटवार, कहा- महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे VIP ट्रीटमेंट लेने वाले लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग जीवनभर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेते रहे, वे आज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

गरीबों को सशक्त बना रही है मोदी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें केवल गरीबी हटाने के नारे देती रहीं, लेकिन गरीबों की संख्या लगातार बढ़ती गई। वहीं, मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के तहत…

  • 4 करोड़ गरीबों को मकान मिले हैं।
  • 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं।
  • 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।
  • 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि ये सभी योजनाएं अंत्योदय के मंत्र को साकार कर रही हैं और गरीबों को आत्मनिर्भर बना रही हैं।

Also Read: Mahakumbh 2025: मेले में वाहनों की एंट्री बैन, 36 पार्किंग स्थल निर्धारित, जारी हुआ रूट प्लान

महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘भारत और चीन के बाद दुनिया के किसी देश की कुल आबादी 45 करोड़ नहीं है, लेकिन प्रयागराज के अस्थायी शहर में इतने श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है?

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के भेदभाव को भुलाकर सभी एक साथ आते हैं। सीएम योगी ने कहा कि नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने सरकारी वीवीआईपी सुविधाओं का फायदा उठाया और अपनी पीढ़ी के लिए विशेष रास्ते तैयार करने की कोशिश की। ये वही लोग हैं जो भारत और सनातन संस्कृति के खिलाफ हमेशा खड़े रहते हैं और दुष्प्रचार करने में जुटे रहते हैं।

Also Read: Mahakumbh 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी रहे साथ

विकास कार्यों पर विपक्ष की राजनीति को किया उजागर

सीएम योगी ने विपक्ष पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी कोई नई योजना शुरू होती है, कुछ लोग केवल कमियां निकालने में लगे रहते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘जब पाइपलाइन बिछाई जाती है, तो खुदाई के कारण सड़कें खराब हो जाती हैं, लेकिन जब काम पूरा होता है, तो जनता को सुविधा मिलती है।’

उन्होंने कहा कि जब सरकार 4 करोड़ लोगों को आवास देती है, तो विपक्ष सवाल उठाता है कि अभी बहुत लोग बाकी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 3 करोड़ और आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें केवल नारे देती रहीं, लेकिन मोदी सरकार ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीबी उन्मूलन का वास्तविक कार्य किया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं