Ayodhya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे। उन्होंने रामकथा पार्क (Ramkatha Park) के सामने स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन और पूजन किया। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी परिसर में नवनिर्मित हनुमत कथा मंडपम का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया। इसके पश्चात उन्होंने रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
भव्य स्वागत की रही तैयारी
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हनुमानगढ़ी प्रबंधन द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थीं। हरिद्वारी बाजार तिराहा से लेकर हनुमानगढ़ी तक तोरण द्वार सजाए गए थे। जैसे ही मुख्यमंत्री ऊंचे टीले पर स्थित बजरंगबली के दर्शन को बढ़े, स्वागत के लिए कई द्वारों को पार करते हुए उनका स्वागत किया गया।
Also Read- 100 ताकतवर भारतीय लोगों में CM योगी 6वें नंबर पर, जानिए PM मोदी का स्थान…
कथामंडपम के उद्घाटन समारोह
हनुमत कथामंडप के द्वार पर आचार्य सतीश वैदिक के निर्देशन में 21 पंडितों ने स्वस्तिवाचन के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान नागा साधुओं ने पुष्पवर्षा की। मंच पर हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास समेत कई वरिष्ठ महंतों ने योगी आदित्यनाथ को चांदी का मुकुट पहनाया और गदा भेंट की।
परियोजना में समर्पण और सुरक्षा
हनुमत कथामंडप के निर्माण की जिम्मेदारी केटी प्रोजेक्ट्स ने निभाई है। इस परियोजना की निदेशक इंजीनियर पारुल जायसवाल हैं, जो 2013 से निर्माण क्षेत्र से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि कथामंडप के निर्माण में श्रद्धा, भक्ति और सुरक्षा के पहलुओं को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है।
Also Read – यूपी के धार्मिक मार्गों का होगा ऐतिहासिक कायाकल्प, शासन ने 76.84 करोड़ का बजट किया पास
सीएम योगी बोले
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर के संतों का अभिनंदन किया है, जिन्होंने कथा मंडप के निर्माण के लिए एक-एक पाई बचाकर काम किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्धालु श्री राम जन्मभूमि, श्री हनुमान गढ़ी और सरयू नदी के घाट पर जरूर जाते हैं। सीएम योगी ने संतों की सराहना करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ी के विकास के लिए उनकी मेहनत और समर्पण प्रशंसनीय है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की अयोध्या को उसका गौरव वापिस मिल गया ।
विशाल परिसर और आकर्षक विशेषताएं
प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित जायसवाल के अनुसार, कथामंडप का आकार 116 फीट गुणा 136 फीट है। इसका मुख्य आकर्षण 11 फीट ऊंची हनुमान जी की भव्य प्रतिमा है। मंच के एक ओर हनुमानगढ़ी के संस्थापक बाबा अभयरामदास जी की प्रतिमा है, जबकि दूसरी ओर कपिल मुनि आश्रम का सुंदर चित्रण है। परिसर में 4,200 वर्ग फीट का हरित क्षेत्र, 10,000 वर्ग फीट की पार्किंग और 16 कमरों वाला एक आधुनिक अतिथि गृह भी निर्मित किया गया है, जो कथामंडप को पूर्णता प्रदान करता है।

















































