‘PM मोदी ने देश को दिया दिवाली का तोहफा…’, GST पर बोले सीएम योगी

CM Yogi Press Conference: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में घोषित जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देश की जनता को दिया गया दिवाली का तोहफा बताया। उन्होंने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा घोषित नए नियम 22 सितंबर से लागू होंगे। योगी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले देश में कर व्यवस्था जटिल और असंगठित थी, लेकिन 2017 में ‘एक राष्ट्र, एक कर’ नीति आने के बाद चीजें आसान हुईं और ईमानदार करदाताओं को बड़ी राहत मिली।

सरल टैक्स स्लैब और जनता को राहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि नए जीएसटी सुधारों में अब सिर्फ दो मुख्य कर स्लैब 5% और 18% रहेंगे, जिससे कर प्रणाली और ज्यादा सरल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका सीधा फायदा आम जनता, किसानों और हर वर्ग के लोगों को होगा। खास बात यह है कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं अब शून्य प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई हैं, जिससे घर के बजट पर बोझ कम होगा। योगी ने कहा कि इससे न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी करीब दो लाख करोड़ रुपये का समर्थन मिलेगा।

Also Read- UP: TET अनिवार्यता से परेशान शिक्षकों को राहत, सीएम योगी ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

किसान, छात्र और मध्यम वर्ग को बड़ा फायदा

मुख्यमंत्री ने बताया कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे किसानों की लागत घटेगी और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य बीमा अब सस्ता होगा, जिससे आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। छात्रों के लिए स्टेशनरी और नोटबुक सस्ती होंगी, जिससे शिक्षा का खर्च कम होगा। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि विलासिता की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी, लेकिन इन सुधारों से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को ज्यादा लाभ मिलेगा और वे और अधिक सशक्त होंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है