यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सिपाही को बेकाबू वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सिपाही को अपनी फ्लीट की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया लेकिन ज्यादा चोटों की वजह से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद अब घटनास्थल पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से सिपाही को टक्कर मार कर भागने वाले वाहन को पुलिस तलाश रही है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री के मथुरा से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने का एलर्ट जारी हुआ था। 35वीं वाहिनी पीएसी में तैनात आरक्षी लल्लू प्रसाद यादव को ट्रैफिक संभालने के लिए वीआईपी चौराहा से अमौसी एयरपोर्ट वाले रास्ते पर तैनात किया गया था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार जेसीबी ने उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद वहां भीड़ ने इकट्ठा होना शुरू कर दिया। तकरीबन 7.18 बजे मुख्यमंत्री मथुरा से लौट कर पांच कालिदास मार्ग की तरफ जा रहे थे। उनकी फ्लीट वीआईपी चौराहे के पास से गुजर रही थी।
सीएम ने पहुंचाया अस्पताल
तभी भीड़ दिखने पर उन्होंने जानकारी ली थी। डीसीपी मध्य डॉ. ख्याति गर्ग के मुताबिक पीएसी कर्मी लल्लू यादव को सीएम ने अपनी फ्लीट की एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भेजा। शरीर पर लगी गम्भीर चोटों के कारण सिपाही लल्लू यादव की मौत हो गई। प्रयागराज सराय इनायत निवासी लल्लू प्रसाद यादव 35वीं वाहिनी पीएसी में कार्यरत थे। एसीपी कृष्णानगर ने बताया कि मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से छानबीन की जा रही है। जल्दी ही वाहन स्वामी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Also read: UP Police को बदनाम करने की हो रही साजिश!, CM योगी बोले- करो कठोर कार्रवाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )