उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के तामेश्वर नाथ धाम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ जहां 1500 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया तो वहीं, उन्होंने संगठन को भी पाठ पढ़ने का कार्य किया। इतना ही नहीं सीएम ने मंच पर भाजपा जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम का नाम न होने पर क्षेत्रीय और जिला संगठन की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद उन्होंने भाजपा जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम को मंच पर बुलवाकर सम्मान बढ़ाया।
यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर गरमाई सियासत: मायावती का भाजपा-कांग्रेस पर हमला, कहा- वोट हमारा, राज तुम्हारा- अब नहीं चलेगा
मुख्यमंत्री के अति करीबी भी माने जाते हैं अजय सिंह गौतम
आपको बता दें कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। पार्टी संगठन का आकार बढ़ाने में जिला प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में इनका कद भाजपा जिलाध्यक्ष से कहीं अधिक होता है। तामेश्वर नाथ धाम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम को हेलीपैड पर सिर्फ स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी । जबकि, सीएम योगी के मंच पर उनका नाम नहीं शामिल किया। करीब 3:20 बजे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर तामेश्वर नाथ धाम में लैंड हुआ। हेलीपैड पर अजय सिंह गौतम सीएम योगी से मिले और उनका स्वागत किया। चूंकि, अजय सिंह गौतम सीएम योगी के अति करीब माने जाते हैं और भाजपा संगठन गोरखपुर जिले के प्रभारी भी रह चुके हैं। इसलिए सीएम योगी उनका काफी सम्मान करते भी हैं। सीएम योगी जब मंच पर पहुंचे तो जिला प्रभारी मंच से नदारद मिले थे । सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अजय सिंह गौतम को मंच बुलवाकर कुर्सी दी ।
मुख्यमंत्री ने लौटते समय हेलीपैड पर क्षेत्रीय व जिला संगठन की जमकर लगाई क्लास
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर लौटते समय क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और जिलाध्यक्ष नीतू सिंह को बुलाया । इसके बाद उन्होंने दोनों लोगों की जमकर क्लास ली और भेदभाव को खत्म कर संगठन को एक साथ लेकर चलने की नसीहत दी । इसके साथ ही जिला प्रभारी के साथ मिलकर संगठन का आकार बढ़ाने और विस्तार करने की बात कही । इसके बाद वह प्रस्थान कर गए ।
सीएम योगी का पूरे प्रदेश को मिल रहा आशीर्वाद : अजय सिंह
वहीं, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने बताया कि सीएम योगी का आशीर्वाद समूचे प्रदेश को मिल रहा है । मैं संगठन का एक कार्यकर्ता और संतकबीर नगर का प्रभारी हूं। इसलिए उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मुझे मंच पर बुलवाया । कहा कि सीएम योगी आदित्य नाथ ने तामेश्वर नाथ धाम को कॉरिडोर बनाने की घोषणा कर जिले को बड़ा तोहफा दिया है । यह मेरे लिए भी अपार हर्ष का विषय है । सभी कार्यकर्ता और जनमानस महाराज जी के घोषणा से काफी प्रसन्न हैं ।