गोरखपुर मंदिर हमला: घायल सिपाहियों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM योगी, कहा- किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा आरोपी

बीती रविवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में एक युवक ने जबरन घुसने का प्रयास किया. ऐसे में जब वहां तैनात सिपाहियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने सिपाहियों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनसे मिलने के मिलने सीएम योगी अस्पताल पहुंचे. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पुलिसकर्मियों का कुशल क्षेम पूछने के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि इस हमले से जुड़े किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा. इसके बाद सीएम ने उस जगह का निरीक्षण किया जहां पर दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोपी ने हमला किया था.

नहीं बख्शा जाएगा आरोपी

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर में रविवार को आरोपी मुर्तजा जबरन घुसा और पीएसी के दो सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया था. दोनों सिपाहियों से मिलने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पुलिसकर्मियों का कुशल क्षेम पूछने के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि इस हमले से जुड़े किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा.

इसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर भी पहुंचे और उस जगह का निरीक्षण किया जहां पर दोनों पुलिसकर्मियों पर मुर्तजा ने हमला किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अफसर सीएम के साथ रहे और उनको वारदात से संबंधित एक-एक जानकारी दी.

ये था मामला

रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. शाम 7 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर संदिग्‍ध अहमद मुर्तजा अब्बासी पहुंचा और दक्षिणी गेट पर तैनात पीएसी 20वीं बटालियन आजमगढ़ के सिपाही गोपाल कुमार गौड़ की एसएलआर राइफल छीनने की कोशिश करने लगा. जब तक गोपाल संभलते अहमद मुर्तजा ने कमर में छिपाकर रखे धारदार हथियार (बांकी) से उन पर हमला कर दिया. इस बीच उसे पकड़ने की कोशिश करने वाले जवान अनिल कुमार पासवान को भी उसने हमला कर घायल कर दिया.

Also Read : ‘अल्लाह-हू-अकबर’ नारे लगाकर गोरखनाथ मंदिर पर हमला, सुरक्षाकर्मियों को धारदार हथियार से काटा, 2 सिपाही घायल, IIT मुंबई से पढ़ा है हमलावर अहमद मुर्तजा

तीनों बहादुर जवानों को मिला इनाम

इसके बाद वह अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश करने लगा. साइकिल स्‍टैंड के पास तैनात पिकेट में तैनात पीएसी के बहादुर जवान अनुराग ने लोगों की मदद से उसे दबोच लिया. इस मामले में हमलावर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हमलावर के खिलाफ 307 और 7 सीएलए एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही घायल जवानों को गोरखनाथ अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए इन तीनों बहादुर जवानों को 5-5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इन पुलिसकर्मियों में पीएसी सिपाही गोपाल गौड़, पीएसी सिपाही अनिल पासवान और सिविल पुलिस का सिपाही अनुराग राजपूत शामिल हैं.

Also Read : Gorakhnath Temple Attack: जान पर खेल हमलावर को पकड़ने वाले 3 सिपाहियों को 5-5 लाख का ईनाम, CM ने किया ऐलान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )