UP: पुनर्वास से पहले नहीं हटेगी गरीब की झोपड़ी, CM योगी का आदेश जारी

 

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही लोगों की सुरक्षा के साथ साथ उनकी सहूलियत के लिए कदम उठा रहे हैं। इसी के क्रम में उन्होंने गरीबों के लिए कई अभियानों की शुरुआत है। गरीबों के प्रति शुरुआत से ही संवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि पुनर्वास से पहले गरीब की झोपड़ी नहीं हटाई जाएगी। अगर किसी गरीब की झोपड़ी सरकारी जमीन पर है तो पहले उसे पुनर्वासित किया जाएगा, फिर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

माफियाओं के लिए बनेंगी एंटी टास्क फोर्स

जानकारी के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में पत्रकारों से कहा कि यदि भूमि अनारक्षित श्रेणी की होगी तो गरीब को वही जमीन पट्टे में दे दी जाएगी। भूमि के आरक्षित श्रेणी का होने पर उसे अन्यत्र आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार स्ट्रीट वेंडर के सुव्यवस्थित पुनर्वास के भी निर्देश दिए गए हैं। उनके रोजगार के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अन्य तरीके से व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की कार्रवाई पेशेवर माफिया के लिए है, न कि गरीबों के लिए।

जारी रहेगी जीरो टॉलरेंस की नीति

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति जारी रहेगी। पेशेवर माफिया व अपराधी सत्ता का संरक्षण प्राप्त कर सरकारी, सार्वजनिक, गरीबों व व्यापारियों की जमीन पर कब्जा करते थे। इसके विरुद्ध एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया। अबतक पेशेवर माफिया से 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Also Read: UP में 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को जल्द मिलेगी ‘डिजी लॉकर’ की सुविधा, जानिए योगी सरकार की योजना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )