तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में एक तरफ जहां एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को चेतावनी दे डाली है।
निजाम की तरह ओवैसी को भागना पड़ेगा
बता दें कि बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार करने हैदराबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर सीधा निशाना साधा। सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि हैदराबाद के निजाम की तरह ओवैसी को भी तेलंगाना से भागना पड़ेगा।
Also Read : अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बोले- यहां फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि ओवैसी को उसी तरह तेलंगाना से भागना पड़ेगा, जैसे निजाम को हैदराबाद से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
ओवैसी को लेकर बीजेपी विधायक ने दिया था विवादित बयान
जानकारी के मुताबिक, गोशामहल से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कुच दिनों पहले कहा था कि वो तभी संतुष्ट होंगे जब ओवैसी का सिर उनके धड़ से अलग कर देंगे।
वहीं, ओवैसी ने भी राजा सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि लगता है कि उन्हें घर में संतुष्टी नहीं मिलती इसीलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ने हैदाराबाद की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )