उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के दिशा निर्देश के बाद से मिशन शक्ति के तहत अगस्त से दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं. योगी सरकार रक्षाबंधन से एक दिन पहले 21 अगस्त को मिशन शक्ति-3 के मुख्य कार्यक्रम में महिलाओं-बेटियों को कई बड़े तोहफे देने की तैयारी में है. इसी के अंतर्गत योगी सरकार अब बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए नगद पुरस्कार देने की तैयारी में है.
बेटियों को मिलेगा सम्मान
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के तीसरे चरण में यूपी समेत राज्य के बोर्ड से 10वीं व 12वीं कक्षा में जिलों में पहले 10 स्थान पर आने वाली मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य बोर्ड से 12वीं कक्षा में जिले में टॉप करने वाली और आगे पढ़ाई करने वाली शीर्ष छात्रा को 20 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा. इसके साथ ही जेण्डर चैम्पियंस, खेल व विशिष्ट कलाओं में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली न्यूनतम 10 महिलाओं, 10 बालिकाओं व 10 बालकों को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
सात अगस्त यानी शनिवार को जिलाधिकारी के साथ हक की बात की जाएगी. 11 अगस्त को कन्या जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सामुदायिक केन्द्र, जिला या सरकारी अस्पताल आदि में जन्म लेने वाली कन्याओं व उनकी मांओं को उपहार दिए जाएंगे. उनकी संख्या के बराबर पौधरोपण कर पुरुषों व बालकों को उनका संरक्षण सौंपा जाएगा. कई स्तरों पर स्वावलंबन कैम्प लगाए जाएंगे.
इनका भी होगा सम्मान
आगामी समय में मिशन शक्ति के अंतर्गत लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्य समारोह कन्या सुमंगला योजना से वंचित 1.5 लाख बेटियों को और निराश्रित महिला पेंशन योजना की पात्र 1.73 लाख नई लाभार्थी महिलाओं को योजना से जोड़ा जाएगा. करीब 1300 थानों में पिंक टॉयलेट निर्माण, महिला पुलिसकर्मियों के खाली पदों पर भर्ती जैसे उपहार देने की भी तैयारी है.
इसके अलावा योगी सरकार ओलंपिक में मान बढ़ाने वाली बेटियों को 21 अगस्त को सम्मानित करेगी. जिसके लिए लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिधित्व करने वाली महिला खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसमें महिला हाकी टीम के अलावा पीवी सिन्धु, मीराबाई चानु और मुक्केबाज लवलीना बार्गोहैन शामिल हैं. दो विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित महिलाओं, सेना या वायु सेना की महिला अधिकारियों, महिला न्यूज प्रेजेंटर, स्वयं सहायता समूह की अग्रणी 5-10 महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाना है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )