आज मथुरा पहुंचेंगे CM योगी, देंगे 201 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

 

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आज कल अपने दौरे पर निकले हुए हैं। आज वो मथुरा पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी मांट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 201 करोड़ रुपये की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 59.5 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 141.5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होगा। सीएम योगी के इस दौरे के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। इस कार्यक्रम में मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, विधायक कारिंदा सिंह, विधायक पूरन प्रकाश मौजूद रहेंगे।

दोपहर को पहुंचेंगे सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से सभास्थल पर पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटे तक यहां रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा करने के दौरान जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें सीएंडडीएस जलनिगम की 8.7 करोड़ की, आवास विकास परिषद आगरा की 1.8 करोड़ की, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 28 करोड़ की, उप्र राजकीय निर्माण निगम की 8.4 करोड़ की और पंचायतीराज विभाग की 12 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। यह कुल 59.5 करोड़ रुपये की होंगी।

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

इसके अलावा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें सीएंडडीएस जलनिगम की 47 करोड़ की, आवास विकास परिषद की 49 लाख की, उप्र राजकीय निर्माण निगम की 43 लाख की, यूपी सिडको की 18 करोड़ की, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 57 करोड़ की और पंचायती राज विभाग की 18 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। यह कुल 141.5 करोड़ रुपये की होंगी। मुख्यमंत्री विभिन्न लाभार्थियों को परक योजनाओं के प्रमाण पत्रों वितरण एवं जनसभा करेंगे।

Also Read: जनवरी में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, नए वेरिएंट से बचने की जरूरत, IIT प्रोफेसर का दावा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )