‘मेरे पति के हत्यारे अतीक को CM योगी ने मिट्टी में मिलाने का काम किया…’, यूपी विधानसभा में सपा MLA पूजा पाल का बड़ा बयान

UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर चली 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक पूजा पाल (MLA Pooja Pal) ने सभी को चौंका दिया। सदन में बोलते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पति की हत्या के बाद जब कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था, तब सीएम योगी ने उन्हें न्याय दिलाने का काम किया।

अतीक अहमद पर कड़ा प्रहार

पूजा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को सजा दिलाने में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। उन्होंने विशेष रूप से माफिया अतीक अहमद का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया।’ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश का विश्वास अब मुख्यमंत्री की ओर है।

Also Read- ‘सोती सरकार के सोते मंत्री…’, विधानसभा में चर्चा के बीच अखिलेश यादव का स्वतंत्रदेव सिंह पर निशाना

सपा विधायक के बयान पर सदन में हंगामा

जब पूजा पाल यह बयान दे रही थीं, तब समाजवादी पार्टी के कई सदस्य सदन में हंगामा करने लगे। इसके बावजूद, सपा की विधायक होने के बावजूद पूजा पाल ने योगी सरकार की नीतियों का खुला समर्थन किया और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।

पति की हत्या के पीछे चुनावी रंजिश

गौरतलब है कि पूजा पाल के पति और बसपा विधायक राजू पाल की हत्या 2005 में शादी के महज 9 दिन बाद कर दी गई थी। यह हत्या माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने की थी, जिसकी वजह चुनावी रंजिश थी। 2004 में राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को विधानसभा चुनाव में हराया था, जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)