मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 1261 उद्यमियों को 48 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया, जिसमें 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण भी शामिल है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि SC-ST वर्ग की महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं ताकि वे भी स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश, नए भारत की तस्वीर पेश कर रहा है, जहां युवा अपनी मेहनत से सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं।
Also Read पासपोर्ट सत्यापन जानबूझकर लंबित रखना पुलिसकर्मी की लापरवाही मानी जाएगी_ एसएसपी
निवेश और विकास पर सीएम योगी का फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश लगातार बढ़ रहा है और कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है और प्रदेश को “जीरो पावर्टी” के लक्ष्य की ओर बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने मेरठ को एजुकेशन हब बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया और अधिकारियों को इनर रिंग रोड और सीवर सिस्टम के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, हम उन्हें मंजूरी देंगे और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।”
Sambhal Violence: संभल हिंसा में मास्टरमाइंड कौन? पुलिस की चार्जशीट में सामने आईं चौंकाने वाली बातें
कार्यक्रम में एक और चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली, जब पूर्व विधायक संगीत सोम और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुख्यमंत्री योगी के साथ एक मंच पर नजर आए। दोनों नेताओं की कुर्सियां सीएम के ठीक पास लगी थीं, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि उनके बीच वर्षों पुरानी अदावत अब खत्म हो गई है।बता दें कि संगीत सोम 2022 और संजीव बालियान 2024 का चुनाव हार चुके हैं। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पर्दे के पीछे काम कर रहे थे। लेकिन अब इस तस्वीर को दोनों के बीच सुलह का संकेत माना जा रहा है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संगीत सोम 2027 के चुनाव में सरधना से अपनी वापसी की तैयारी कर सकते हैं। ऐसे में मेरठ की राजनीति में नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज और मेरठ को कुंभ नगरी के रूप में जोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम अंतिम चरण में है और नवंबर तक मेरठ में यूनिवर्सिटी कैंपस भी बनकर तैयार हो जाएगा। प्रयागराज की तरह मेरठ का भी विकास मॉडल तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा युवा उद्यमियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था पर सरकार के मजबूत फैसलों से प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। साथ ही, संगीत सोम और संजीव बालियान की नजदीकियों से पश्चिमी यूपी की राजनीति में नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं