चंदौली: गरीब परिवार के लिए मसीहा बने CO अनिरुद्ध सिंह, लड़की की शादी व अन्य खर्च की उठाएंगे जिम्मेदारी

सिर्फ यूपी पुलिस ही एक ऐसा विभाग है जिसके अफसर और जवान लोगों की खुशियों में ही अपनी खुशियां देखने लगते हैं. चाहे मुश्किल का समय हो या फिर खुशी का यूपी पुलिस के अफसर हमेशा ही लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं. मामला चंदौली का हैं, जहां के सीओ अनिरूद्ध सिंह ने एक गरीब लड़की का शादी की जिम्मेदारी उठाई है. दरअसल, सीओ के पास जाकर एक समाजसेवी ने जिक्र किया था कि एक बहुत ही गरीब लड़की की शादी होनी है और उसके पिता इतने सक्षम नहीं हैं. जिस पर सीओ ने खुद आगे आकर पूरी शादी के जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया. सीओ के इस कदम की चर्चा हर तरफ हो रही है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, चदौंली के आवाजापुर गांव के समाजसेवी दुर्गेश सिंह भिक्षाटन करके गरीब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाते है. अपने गांव के एक गरीब बेटी की शादी कराने के लिए उन्होंने सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध सिंह से अनुरोध किया था. जिसके बाद सीओ ने शादी में होने वाले खर्च के अलावा भी अन्य मदद में होने वाले खर्च देने का भरोसा लड़की के पिता को दिया था.

Also Read : फर्रुखाबाद : महिला दारोगा रक्षा ने महिलाओं को दिया ‘रक्षा’ का वचन, कहा- अबला नहीं सबला बनो

जिसके बाद पिता ने बरठी गांव के अवधेश कुमार के पुत्र सौरभ यादव से 23 अप्रैल को शादी तय कर दी है. शादी में होने वाले खर्च को सीओ के द्वारा पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से शादी में आने की अपील भी की जा रही है. सीओ के इस कदम की सराहना सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.

चदौंली पुलिस ने किया ट्वीट

जानकारी देते हुए चदौंली पुलिस ने ट्वीट किया कि,आओ चलें मिलकर बांटते हैं #खुशियां, #बेटी के अरमानों को देते हैं बुलंदियां. #chandaulipolice के क्षेत्राधिकारी सकलडीहा @cop_anirudha ने बेटी की खुशियों में सहभागी होने का उठाया जिम्मा.”

इस पर सीओ अनिरुद्ध सिंह ट्वीट के जबाव में लिखा किज़िंदगी है छोटी और जिम्मेदारियाँ है बहुत। पद है छोटा और देनदारियाँ है बहुत. अ’निरुद्ध’”

लोगों ने भी सीओ के इस काम की तारीफ करते हुए लिखा कि, ”सर किन शब्दों में आभार प्रकट करू कोई मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है विहारी जी अपनी कृपा बनाए हमेशा बनाए रखे मेरी उम्र भी आपको लगा दे सर जय जय श्री राधे राधे”

एक ने लिखा, – भगवान आपको हमेशा खुश रहें और भगवान आपको जल्दी से प्रमोशन करा दें मेरी यही शुभकामनाएं है

एक ने लिखा  – सराहनीय और अन्य सक्षम लोगों के लिए पथप्रदर्शक कार्य

‘क्या कहें आपको. कोई शब्द नहीं है. बस दुआ है आप हमेशा यूं ही खुशियां बांटते रहें.’

साधुवाद सीओ साहब

 

Also Read : प्रयागराज : SSP ने स्टूडेंट्स को बताया अपनी सफलता का राज, कहा – जब मैं किसान का बेटा IPS बन सकता हूं तो आप क्यों नहीं?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )