उत्तर प्रदेश में कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगाकर आम जनता से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये मामला सीतापुर जिले का है, जहां सड़क हादसे के बाद कार सवार एक शिक्षक को उनके बेटे के सामने सीओ सिटी ने पीटा। मासूम बच्चा अपने पिता को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन भड़के सीओ ने उसकी नहीं सुनी। आरोप है कि सीओ सिटी शिक्षक को थाने तक घसीटकर ले गए। इस हरकत के बाद शिक्षक संगठनों में रोष है। वहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के कस्बे के उजागरलाल इंटर कॉलेज के शिक्षक अरुण कुमार मिश्र खैराबाद में रहते हैं। बीते बुधवार को वह पुत्र के साथ कार से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान डीजे कॉलेज के पास दो साइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में उनकी कार खड्ड में उतर गई। इधर, साइकिल सवार भी गिरकर चोटिल हो गए। हादसे के बाद मौके पर सीओ सिटी सुशील सिंह पहुंचे और पीड़ित शिक्षक का कॉलर पकड़कर उनका मोबाइल छीन लिया।
#UPPolice @dgpup
यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली सराहनीय है यूपी पुलिस प्रसंसा की पात्र है। सीतापुर में पुलिस उपाधीक्षक ने की टीचर के साथ अभद्रताइस दौरान बच्चा अपने पिता को बचाने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस उसकी भी नहीं सुनती pic.twitter.com/TTAksMwa80
— Manvendra singh (@ms325219) November 26, 2022
बच्चा लगाता रहा गुहार
इस दौरान उनका बेटा अपने पिता को बचाने का प्रयास करता रहा, लेकिन सीओ को उस पर कोई तरस नहीं आया। सीओ ने कॉलर पकड़कर शिक्षक को धक्का देते हुए वाहन में बैठने के लिए कहा। एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि मामले की जांच एएसपी उत्तरी राजीव दीक्षित को सौंपी गई है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी। घटना के बाद शिक्षक संगठनों ने एसपी को ज्ञापन देकर सीओ सिटी के किये इस कृत्य की निंदा की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )