बॉलीवुड: इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर की कॉमेडी और एक्टिंग का हर कोई दीवाना है, इनकी अदाकारी ने लाखों लोगों को हंसाया है और आज भी वो कुछ न कुछ ड्रामा करते हुए लोगों को हंसाते ही रहते हैं. जॉनी लीवर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कई ऐसी वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनको देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. इन दिनों एक बार फिर जॉनी ने अपने बच्चों के साथ मिलकर डांस करते हुए वीडियो शेयर की है जिसमें वो कॉमेडी अंदाज में डांस कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में जॉनी अपनी बेटी जेमी और बेटे जेसी के साथ डोंट टच मी गाने पर डांस कर रहे हैं. तीनों का ये डांस बेहद ही मजेदार है.
एक्टर जॉनी लीवर ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा की, डोंट टच मी, जब तक आपने वैक्सीन नहीं ली है. यही नहीं इस वीडियो में इन्होंने बच्चों के साथ जमकर डांस भी किया है जो कमाल है. आप भी देखिए ये मस्तीभरा डांस वीडियो-
आपको बता दें, कि जॉनी लीवर अपने दोनों बच्चों के साथ कई वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो काफी मस्तीभरे और मजाकिया होते हैं. इस वीडियो में ऐसा पहली बार है कि तीनों पहली बार साथ नजर आये हैं. इसके अलावा बात करें जॉनी के वर्कफ्रंट की तो जॉनी लीवर आखिरी बार वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कूली नंबर 1 में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को काफी इम्प्रेस किया था.
Also Read: जल्द ही एल्बम सॉन्ग में साथ दिखेंगे Shehnaaz और Badshah, Fly का टीज़र Video रिलीज़
Also Read: ख़ूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं Ace Of Space की कंटेस्टेंट, बिकिनी में तस्वीरें शेयर कर मचाई सनसनी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )