बॉलीवुड: इंडस्ट्री की कॉमेडियन और बॉलीवुड फिल्मों काम कर चुकी एक्ट्रेस भारती सिंह लोगों को अपने तरह-तरह के कैरेक्टर्स से हँसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. भारती सिंह लोगों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. कुछ महीने पहले ही भारती ने हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी, हर्ष लिंबाचिया राइटर और कॉमेडियन हैं. वहीँ इन दिनों भारती सिंह ने एक खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी एक बेटी है, जो करियर की शुरुआत में ही पैदा हो गई थी, लेकिन उस समय उन्होंने इसे किसी को दे दिया था.
भारती सिंह के इस स्टेटमेंट पर आप कुछ गलत समझे इससे पहले आपको बता दें, कि भारती एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और मजाक करना उनका पेशा है. उन्होंने यह बात ‘डांस दीवाने 3’ के मंच पर शो की एक नन्हीं कंटेस्टेंट से कही है. इस वीडियो को हर्ष ने बनाया और उन्होंने ने ही इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद पोस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में हर्ष और भारती दोनों ही कंटेस्टेंट गुंजन के साथ एक प्रैंक करते नजर आ रहे हैं, जिसमें गुंजन को अपनी परफॉरमेंस से पहले बॉडी को स्ट्रेच करते देखकर हर्ष उनके पास आकर पूछते हैं वह क्या कर रही हैं. उनके बाद भारती वहां आती हैं और वह गुंजन से कहती हैं, “ये हमारी बेटी है. जब हमारे करियर की शुरुआत हुई थी तब ये पैदा हो गई थी तो हमने इसे इसकी मम्मी को दे दिया था.”
वहीँ भारती का कहना है की, “हम अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे. हमारा करियर तो बना नहीं, लेकिन अब हम अपनी बेटी वापस लेना चाहते हैं.” अब भारती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग एक बार फिर भारती के इस मजेदार अंदाज पर हंस रहे हैं.
Also Read: Salman Khan की होने वाली भाभी का Hot Video सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल!, नजरे हटाना हुआ मुश्किल
आपको बता दें, अकसर हर्ष और भारती की मस्ती के बीच यह बात सुनने में आती है कि भारती को जल्दी ही माँ बनने की इच्छा है. हालांकि, कुछ वक्त पहले ही भारती ने डांसर दीवाने के मंच पर रोते हुए कहा था कि वह कोविड के हालातों से इतना डर गई हैं कि अब बच्चे की प्लानिंग ही नहीं कर पा रही हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )